हरदोई। जेठ माह के आखिरी मंगलवार के अवसर पर शहर में जगह जगह भंडारों का आयोजन हुआ। दो कदम पर पूरी सब्जी तो चार कदम पर शर्बत एवं बूंदी वितरण हुआ। सुबह से ही मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी।
इस क्रम में बड़े चौराहे, सिनेमा चौराहे, नुमाइश चौराहे सहित विभिन्न चौराहों एवं मंदिरों पर पूरी सब्जी आदि का वितरण किया गया। मौनी बाबा मंदिर पर और सिनेमा चौराहे पर भीड़ के चलते कई बार जाम लगा। सिनेमा चौराहे पर पत्रकारों की ओर से आयोजित पूरी सब्जी, शर्बत और बूंदी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित सुनील शास्त्री ने किया। इस मौके पर सुधांशु मिश्रा तथा रिषी सैनी आदि रहे। श्री रामजानकी मंदिर में आयोजित भंडारे में राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता आदि ने संत समाज के लोगों के साथ भंडारे की व्यवस्था की। न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज अशोक कुमार तिवारी ने शर्बत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायिक अधिकारी लक्ष्मीकांत शुक्ला, अनमोल पाल, रामराज, हरिकेश, संजय यादव, ब्रजेश कुमार, मनोज कुमार मिश्रा मौजूद रहे। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, मंत्री हिमांशू सिंह, प्रवीण सिंह, अमित, धीरज, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रमाकांत अग्निहोत्री ने सहयोग किया।
उधर, अधिवक्ता अश्वनी सिंह, भानुप्रताप सिंह, शीतला बख्श सिंह आदि ने शर्बत का वितरण किया। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के महामंत्री शिव कुमार मिश्र एवं उनके पुत्र अनिल मिश्र आदि ने कार्यालय के सामने शर्बत का वितरण किया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी ने शर्बत और पूडी, सब्जी का वितरण किया।
सिनेमा रोड पर मनीष चतुर्वेदी आदि ने और महात्मा गांधी मार्ग पर मनोज दीक्षित सदररियापुर के साथ स्टेशन रोड पर राजीव गुप्ता, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश शुक्ला आदि ने भंडारे का आयोजन किया। नघेटा रोड पर जिला आयकर अधिकारी श्रवण कु मार, उमेश गुप्ता, आरपी सेठी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल आदि ने भंडारे का आयोजन किया। उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अचल अग्रवाल तथा पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला ने शर्बत का वितरण किया। डा. रामदत्त चौराहे पर पंडित राजेश शुक्ला गुल्लू पंडित, रिंकू बाजपेयी, अजय कुमार शर्मा, राज कुमार कुशवाहा, दिनेश चौरसिया आदि ने पूरी, सब्जी का वितरण किया। मौनी बाबा मंदिर पर कुटुंब समाज सेवा समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। अरुणेश बाजपेयी, वेद प्रकाश अवस्थी, लव कुश शरण पांडेय, राम कुमार तिवारी, रमाकांत अवस्थी, दिवाकर बाजपेयी, दिनेश त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, राकेश शुक्ल, किशन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कचहरी चौराहे के पास आयोजित भंडारे में जितेंद्र सिंह, मनोज मन्नू, अजहर आदि मौजूद रहे।
गौसगंज : जेठ माह के आखिरी मंगलवार पर कस्बे में स्थित मंदिरों में भक्तों की भीड़ श्री हनुमान जी के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान जगह जगह शर्बत, बूंदी और भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कछौना चौराहे पर नुमेश अग्रवाल, सुरेश सिंह ने, कुशीनाथ मंदिर पर अमित सिंह, छून्नू सिंह आदि ने शर्बत एवं बूंदी वितरित की।
मल्लावां : नगर में श्रीराम सेवा उत्थान एवं विकास समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा, हरिश्चंद्र, रामजीत, अनिल मिश्रा, संजय कुशवाहा, अरुण कुशवाहा ने अति प्राचीन हनुमान मंदिर श्याम पुर रोड गंगारामपुर के स्थान पर पूजन अर्चन कर कन्याओं को भोज कराया। वहीं बड़े व अंतिम मंगलवार पर श्री हनुमान जी से अमन चैन व सुख शांति की कामना की। इस मौके पर हलुवा व शर्बत का वितरण किया गया।
शाहाबाद : मोहल्ला चौक में सुनीता रस्तोगी, बड़ी बाजार में संजय मिश्रा, बबलू, विनोद, सुनील गुप्ता, मुख्य बाजार में विशाल गुप्ता, शिव शंकरलाल, प्रशांत गुप्ता, गुलाब, बड़े चौराहे पर जवाहर लाल, मोनू गुप्ता, बस स्टैंड पर राजेंद्र मिश्रा, आलोक मिश्रा तथा कटरा में मिथलेश, रामनाथ और राष्ट्रपिता इंटर कालेज के निकट रामदास रस्तोगी, पवन आदि ने जेठ माह के अंतिम मंगलवार पर प्रसाद वितरण किया।