बिलग्राम। एसडीएम के निरीक्षण में सांडी पीसीएफ केंद्र बंद मिला, जिस पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई को लिखा है। इसके अलावा उन्होंने बिलग्राम में एसएफसी केंद्र पर किसानों की तौल का नंबर स्वयं रजिस्टर पर दर्ज किया और केंद्र प्रभारी के मौजूद न होने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
एसडीएम रवींद्र पाल सिंह ने तहसील के कई गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया इस दौरान पीसीएफ क्रय केंद्र जहां तौल चल रही थी, वहां से प्रभारी नदारद थे। इधर, एसएफसी केंद्र पर मौजूद कृषकों की संख्या देख एसडीएम ने टोकन रजिस्टर लेकर नंबरवार किसानों के नाम लिखे और मौजूद सहायक केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा एलाट किसानों के नंबर के बीच में किसी अन्य का गेहूं न तौला जाए और उन्हें संज्ञान में लेकर आगे किसानों के नंबर दिए जाए। इसके बाद वह सांडी स्थित केंद्र पहुंचे जहां पीसीएफ केंद्र बंद मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर क रते हुए केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई को लिखा। एसडीएम ने यूपीएसएस, कर्मचारी कल्याण निगम, एफसीआई आदि का निरीक्षण करते हुए देखा कि कर्मचारी मौजूद थे, पर तौल नहीं हो रही थी, जिसके लिए बताया गया कि बोरों के अभाव में तौल बंद है। एसडीएम ने प्रभारियों को तत्काल बोरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार द्वारा माधौगंज के क्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बिचौलियों व दलालों से खरीददारी कराई तो प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।