हरदोई/संडीला। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक नरेश अग्रवाल ने कहा कि सपा लोहिया के सपनाें को साकार करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि लोहिया का कहना था कि चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों को संगठन के कार्य में लगाया जाना चाहिए। मेरा भी यही मानना है कि जो प्रत्याशी कम अंतर से हारें उन्हें संगठन के कायं की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
अग्रवाल ने संडीला में पत्रकारों से बातचीत में बसपा की तीखी आलोचना की। कहा कि सदन में बसपा विधायकों का बर्ताव अमार्यादित रहा है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदेश की सपा सरकार आम लोगों की सरकार है। अभी सरकार बने दो माह हुए हैं। आगे के समय में योजनाओं के मूर्त रूप लेते ही उपलब्धियां सामने आएंगी, जो वादे किए गए थे उनको पूरा करने का काम हो रहा है। अग्रवाल ने निजी क्षेत्र के एक अस्पताल का शुभारंभ किया। मिस्वाउद्दीन आदि मौजूद रहे।
उन्होंने हरदोई शहर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण होगा। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रही महंगाई के विरोध में 31 मई को होने वाली बंदी ऐतिहासिक होगी। उन्होंने सभी से बंदी को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, राम प्रकाश शुक्ला, फखरूल इस्लाम, वसीम अहमद सिद्दीकी, रानू त्रिवेदी, टिंकू त्रिवेदी आदि मौजूद थे।