हरदोई। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। शहर के बड़े चौराहे से लेकर सिनेमा चौराहे तक मशाल जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के विरुद्ध में नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बढे़ हुए मूल्यों को वापस लेने तथा अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि होने से लोगों में उबाल आने लगा है। मंगलवार की शाम भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बड़े चौराहे से लेकर सिनेमा चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि लगातार पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि करते हुए सरकार ने यह साबित कर दिया कि जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हैं, इस पर भी प्रधानमंत्री ने तेल कंपनियों की मांगों को मानते हुए पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है। सुनील शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एक बार भी देश को महंगाई और भ्रष्टाचार की गर्त की ओर लेकर जा रहा है। प्रदीप सिंह, मटरू सिंह, हरीशंकर गुप्ता व संजय पांडेय ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर सरकार ने महंगाई को हरी झंडी दिखाई है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बढ़े मूल्यों को वापस लेने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर मंजुल शुक्ला, रजनीश मिश्रा, नीतिश गुप्ता, मुनीष तिवारी, शुभम त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी व सोनू तिवारी मौजूद थे।