शाहाबाद। घरेलू गैस की किल्लत से परेशान उपभोक्ताओें ने गोदाम पर हंगामा करते हुए शाहाबाद पाली मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गैस गोदाम कर्मचारी मौके से गायब हो गए। लोगों ने गोदाम से सिलेंडर उतारकर वापस जा रहे ट्रक को सड़क के बीचोंबीच रोककर आवागमन ठप कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुशान मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत किया। फिर अपनी देखरेख में गैस का वितरण कराया। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा था। गैस शोरूम से पर्ची कटवाने के बावजूद भी लोगों को गैस मुहैया नहीं हो पा रही थी। इधर, होम डिलीवरी न होने से उपभोक्ता भीषण गर्मी में गोदाम के चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी उन्हें गैस नहीं मिल पा रही है।