हरदोई। शादी का झांसा दे युवक किशोरी से दुराचार करता रहा और गर्भवती होने पर गर्भपात के बाद शादी की बात कही, पर जब किशोरी ने गर्भपात नहीं कराया तो दवा खिला गर्भपात करा दिया, जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गई और राज खुल गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
पचदेवरा के कमालपुर भसीड़ा के चक्रपाल (बदला नाम) फर्रुखाबाद में रिक्शा चलाता है। उसकी पत्नी व चार पुत्रियां और तीन पुत्रों के साथ गांव पर रहती है। चक्रपाल के पड़ोस में रहने वाले उसके खानदान के अरविंद ने उसकी बड़ी पुत्री रिंकी (बदला नाम) को शादी का झांसा दे फंसा लिया और छह माह से उसके साथ दुराचार करता रहा। रिंकी गर्भवती हो गई तो उसने जब शादी को कहा तो पहले टालता रहा और अभी कुछ दिन से वह गर्भपात के बाद शादी की बात कहने लगा, पर रिंकी ने मना कर दिया तो अरविंद गर्भपात को दबाव बनाने लगा। रविवार की शाम धोखे से रिंकी को दवा खिला दी और सोमवार को घर में गर्भपात हो गया, जिससे राज खुला। परिजनों ने अरविंद पर शादी का दबाव डाला, पर वह नहीं राजी हुआ। पीड़ित के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पर दुराचार, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर भ्रूण को परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा। एसओ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।