हरदोई। आंगनबाड़ी केंद्रों से अनुपस्थित सहायिकाओं को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई है। टोडरपुर के दो केंद्रों की सहायिकाओं को बाल विकास विभाग ने नोटिस देकर एक सप्ताह में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
गांव कपूरपुर शाहजादे के आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सहायिका विनीता सिंह फरवरी 11 से बिना सूचना गैरहाजिर हैं। इस बाबत नोटिस भी दी गई। दूसरा मामला भी विकास खंड टोडरपुर के ग्राम मसखना के केंद्र का है। यहां की सहायिका शीलू सिंह भी अक्तूबर 11 से बिना कोई सूचना दिए गायब हैं। यहां की सहायिका को भी पूर्व में नोटिस दी गई थी, पर कोई जवाब नहीं दिया, जबकि सहायिका की अनुपस्थिति से केंद्र पर कार्य भी प्रभावित हो रहा, जिससे विभाग की ओर से फिर से नोटिस देकर एक जून तक मौजूद होने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सहायिकाओं की सेवा समाप्ति कर नया चयन करने के निर्देश सीडीपीओ को दिए हैं।