हरदोई। आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में हीलाहवाली बरती जा रही है। शासन ने केंद्रों की स्थानांतरण प्रक्रिया यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए थे, जिस पर डीपीओ ने भी निजी भवनों में चल रहे केंद्र व स्थानांतरित केंद्रों की 25 मई तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी कई ब्लाकों से रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।
बाल विकास विभाग निदेशालय ने निजी स्थानों पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। अब केंद्रों का संचालल केवल सरकारी भवनों में ही कराया जाएगा। ज्ञात हो कि सरकारी भवनों में ही आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन के निर्देश आने के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने भी सीडीपीओ को पत्र जारी कर 25 मई तक उनके क्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थान तथा उनके संचालन की स्थिति बताने के निर्देश दिए थे। केंद्र सरकारी भवन में पूर्व से ही संचालित हैं तो उसकी रिपोर्ट दी जानी थी और यदि केंद्र कार्यकत्री के निजी भवन तथा किराए के भवन में संचालित है तो उसकी भी रिपोर्ट मांगी गई थी। निर्धारित तिथि को निकले कई दिन होने के बाद भी अभी तक सभी ब्लाकों से शत प्रतिशत रिपोर्ट नहीं आई है, जिससे शासन के आदेशों का पालन तो हो नहीं पा रहा, वहीं अब निकाय चुनाव की अधिसचना भी जारी हो गई, जिससे फिलहाल तो केंद्रों के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी अगले एक माह के लिए आगे बढ़ गई है।