हरदोई। मौसम के तेवर मंगलवार को भी कड़क रहे, जिसके कारण तेज धूप से जहां तापमान का अधिकतम स्तर 43 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप एवं गर्म हवाओं के थपेड़ों से सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन सवारों एवं पैदल चलने वालों को हो रही है।
इनको अपने गंतव्य तक का सफ र पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है। आज अधिकतम तापमान 43.0 तथा न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के अहसास से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को लपट चलने का अहसास करा रहे है। भीषण गर्मी के अहसास से आज भी लोग पसीना पसीना रहे। ज्ञात हो कि दिन में जहां तेज धूप और गर्म हवाएं परेशानी का कारण बनी हुई है, तो शाम से लेकर रात के समय तक घरों की छतों से निकलने वाली धधक लोगों को परेशान कर रही है। लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही और सभी अब गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश की उम्मीद लगा रहे है।