हरदोई। बिजली बिल जमा करने की आन लाइन व्यवस्था शहर में तो शुरू हो गई है, वहीं अब जिले के नगर क्षेत्रों में आन लाइन बिलिंग सेंटर शुरू करने की कवायद चालू कर दी गई है। सबसे पहले मल्लावां और शाहाबाद नगर क्षेत्रों को चयनित किया गया है। दोनों ही नगर क्षेत्रों के उपकेंद्रों पर बिलिंग सेंटर चालू कर उनमें कंप्यूटर लगा दिए गए हैं और साफ्टवेयर भी लोड कर दिया गया है।
बिजली बिल जमा करने को होने वाली मारामारी को खत्म करने के उद्देश्य से पावर कारपोरेशन ने आनलाइन बिलिंग व्यवस्था की शुरुआत की है। जिले के विद्युत वितरण खंड दफ्तरों में सर्वर स्थापित किया जा चुका है और वितरण खंड द्वितीय में तो हरदोई शहर में चार सेंटरों पर आनलाइन बिलिंग शुरू भी कर दी गई है। अब इसी खंड के संडीला क्षेत्र में भी आनलाइन बिलिंग व्यवस्था शुरू करने की कवायद की जा रही है, पर इसके पूर्व विद्युत वितरण खंड प्रथम के मल्लावां व शाहाबाद में भी आनलाइन बिलिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है। ज्ञात हो कि कारपोरेशन ने पहले तो 30 हजार से ज्यादा आबादी वाले नगर क्षेत्र में आनलाइन बिलिंग व्यवस्था शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
जिसके क्रम में खंड प्रथम के दो नगर क्षेत्रों को शामिल किया गया है। दोनों नगर क्षेत्रों के उपकेंद्रों पर बनाए गए बिलिंग सेंटर पर कंप्यूटर तो पहुंचा जा चुके हैं, वहीं उनमें साफ्टवेयर भी लोड किया जा चुका है। जिन पर भी लोगों को शहर की भांति ही सुविधाएं मिल सकेंगी। लोगों को बिल लेने को दौड़ नहीं लगानी होगी। हालांकि अभी सेंटर शुरू नहीं किए गए, पर जल्द ही सेंटरों से बिलिंग होना शुरू हो जाएगी। एक्सईएन दीपक कुमार ने बताया कि इन दोनों नगर क्षेत्रों के बाद अन्य नगर क्षेत्रों में भी व्यवस्था शुरू कराने पर काम होगा। उधर, उक्त स्थानों पर बिलिंग सेंटर संचालित करने में अभी थोड़ी दिक्कतों का सामना विभागीय अफसरों को करना पड़ सकता है।
ज्ञात हो कि सेंटर तो स्थापित कर दिए गए हैं, पर अभी पर्याप्त स्टाफ और प्रशिक्षित कंप्यूटर आपरेटरों की जरूरत है। जिनके बिना आनलाइन बिलिंग शुरू नहीं हो सकेगी। उधर, एक्सईएन ने जल्द कंप्यूटर प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति करने की बात कही है।