गौसगंज। पिता को गाली देने से मना करने पर दो सगे भाइयों में चली लाठियां चटकने से सिर फट गया। वहीं दूसरी घटना में एक युवक का दबंगों ने ईंट मारकर सर फोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के जैत नगर खजोहना निवासी राकेश अपने पिता मिश्री लाल को गाली गलौज कर रहा था। उसी समय कहीं बाहर से उसका सगा भाई आ गया। उसने गाली देने से मना किया, तो राकेश ने उसको मारना पीटना शुरू कर दिया। दोनों में चले लाठी डंडों में देशराज का सर फट गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी तौकीर का गांव के ही मुन्ना पंडित आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी मामले को लेकर उसकी पत्नी से मुन्ना का विवाद हो गया था। दोपहर में तौकीर को मुन्ना व उसके भाइयों व मित्रों ने धुन दिया, जिससे उसका मुंह फट गया। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है।
गौसगंज। पिता को गाली देने से मना करने पर दो सगे भाइयों में चली लाठियां चटकने से सिर फट गया। वहीं दूसरी घटना में एक युवक का दबंगों ने ईंट मारकर सर फोड़ दिया।
थाना क्षेत्र के जैत नगर खजोहना निवासी राकेश अपने पिता मिश्री लाल को गाली गलौज कर रहा था। उसी समय कहीं बाहर से उसका सगा भाई आ गया। उसने गाली देने से मना किया, तो राकेश ने उसको मारना पीटना शुरू कर दिया। दोनों में चले लाठी डंडों में देशराज का सर फट गया। वहीं इसी थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी तौकीर का गांव के ही मुन्ना पंडित आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को इसी मामले को लेकर उसकी पत्नी से मुन्ना का विवाद हो गया था। दोपहर में तौकीर को मुन्ना व उसके भाइयों व मित्रों ने धुन दिया, जिससे उसका मुंह फट गया। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराया है।