अतरौली (हरदोई)। कसबे के चौराहे पर स्थित जूनियर हाईस्कूल की कीमती भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जूनियर की भूमि पर ही प्राथमिक विद्यालय अतरौली और बीआरसी भवन बना हुआ है। तीनों भवनों और दबंगों द्वारा कब्जा की गई भूमि के बाद बच्चों को खेलने के लिए दिक्कत हो रही है।
ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक द्वारा जिलाधिकारी और प्रमुख सचिव समेत बड़े अफसरों को भेजी गई शिकायत पर जांच शुरू हो गई है, जिससे लोग सकते में आ गए हैं। गांव के लेखपाल के अनुसार राजस्व अभिलेखों में जूनियर हाईस्कूल अतरौली के नाम से दर्ज की भूमि गाटा संख्या 2822 का रकबा डेढ़ हेक्टेयर से ज्यादा है, जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा होने से दबंगों की नजर में यह जमीन आ गई। इस भूमि के रोड साइड पर कई लोगों ने निर्माण कार्य करते हुए दुकान व मकान बना लिए हैं। एक अनुमान के अनुसार विद्यालय के नाम वाली आधी जमीन पर दबंगों का कब्जा है।
आधे में जूनियर व प्राथमिक विद्यालय और बीआरसी भवन बने हुए हैं। खास बात यह है कि दबंगों द्वारा रोड पर जूनियर हाईस्कूल को सिर्फ एक दरवाजा लगाने की जमीन ही छोड़ी गई है। गांव के लोगों द्वारा उच्चाधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। राजस्व अधिकारियों ने मामला बेसिक शिक्षा का होने की बात कहकर टालने का प्रयास किया और बेसिक शिक्षा ने मामले में उदासीनता बरती है। इस बार मामले की शिकायत ग्राम प्रधान रामनाथ मौर्य व प्रधानाध्यापक द्वारा डीएम व प्रमुख सचिव समेत कई अधिकारियों से की गई है।
डीएम के निर्देश पर बीएसए की तरफ से राजस्व, विकास व पुलिस को पत्र लिखते हुए खंड शिक्षाधिकारी सुमन पांडे व अवर अभियंता राजकिशोर शुक्ल को स्थलीय जांच सौंपी गई है। जांच शुरू होते ही हड़कंप मच गया है। जमीन को खाली कराना अधिकारियों के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। इस बाबत उपजिलाधिकारी गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार कार्यवाही करके अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।