बिलग्राम। विकास खंड में आहूत क्षेत्र पंचायत की बैठक खासी हंगामेदार रही। पहले क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खुलकर बैठक का बहिष्कार किया। फिर जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल के समझाने बुझाने पर बीडीसी सदस्य बैठक में पहुंचे, जहां सौ से ज्यादा कार्यों के प्रस्ताव सदस्यों ने किए। बीडीओ की तैनाती न होने से परियोजना निदेशक ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास कार्य कराने और विकास खंड कर्मियों द्वारा सम्मान न देने से बैठक स्थल छोड़कर हंगामा करते हुए विकास खंड स्थित सामुदायिक भवन में जाकर बैठ गए। जिसके उपरांत वहां अगुवाई करते हुए रवींद्र कुमार ने बताया कि बीडीसी सदस्य अपनी उपेक्षा से आहत हैं। उनके प्रयास पर काम नहीं हुआ। साथ ही विकास खंड कार्यालय के कर्मी बीडीसी सदस्यों के साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाएं हैं, जिसके तहत आहूत क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार कर रहे हैं। बहिष्कार के बाद जिला पंचायत सदस्य सुभाष पाल ने सामुदायिक भवन पहुंचकर एकत्र बीडीसी सदस्यों से वार्ता कर उन्हें मनाया, तब बैठक शुरू हो सकी। बैठक का संचालन करते हुए कार्यवाहक बीडीओ एवं पीडी श्रीनिवास मिश्रा ने मनरेगा, पेंशन योजनाओं एवं विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को योजनाओं के क्रियान्वयन की रूपरेखा बताई।