हरदोई। अमरनाथ यात्रा को जिले से भी रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद डाकघर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। अमरनाथ दर्शन के दो रूटों पर मात्र 10-10 रजिस्ट्रेशन होने से श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। जिस पर डाक अधीक्षक ने सभी फार्मों को जमा करवा कर तिथिवार रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था शुरू कराई है। उधर, फार्म जमा करने को लोग नोकझोंक भी करने लगे हैं।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने जिले के श्रद्धालुओं को सौगात देते हुए अमरनाथ यात्रा को प्रधान डाकघर से रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए हैं, जिससे लोगों को अब रजिस्ट्रेशन कराने को दूसरे जिलों में दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी, पर जिले में रजिस्ट्र्रेशन शुरू होने से प्रधान डाकघर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ने लगी है। ज्ञात हो कि श्राइन बोर्ड ने एक दिन में एक रूट पर जिले से मात्र 10 श्रद्धालुओं का ही रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी है। ऐसे में अमरनाथ जाने वाले दो रूट बालटाल और चंदनबाड़ी पर दोनों मिलाकर एक दिन में केवल 20 रजिस्ट्रेशन ही हो सकते हैं, पर इन दिनों प्रधान डाकघर में काफी भीड़ उमड़ रही है। 16 मई से शुरू पंजीकरण 77 दिनों तक चलेंगे, पर जल्द दर्शन करने के चक्कर में लोगों ने रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए हैं। अभी तक एक दिन में 20 फार्म जमा कर 20 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था, पर भीड़ देखकर डाक अधीक्षक वीके सिंह ने फार्मों को जमा करने का अलग काउंटर संचालित कर श्रद्धालुओं का तिथिवार रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था शुरू कराई है।