पिहानी (हरदोई)। मंडी में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का दौरा किसानों के लिए काफी सुखद रहा। गुरुवार से डीआरएमओ के तेवरोें का असर मंडी में स्पष्ट दिखा। लंबे समय तक बंद रहने के बाद पीसीएफ के केंद्र पर भी तौल शुरू हो गई। इससे कई-कई सप्ताह से तौल के इंतजार में बैठे किसानों के चेहरे खिल गए।
इसके साथ ही पहले उन किसानों की तौल शुरू हो गई, जो तकरीबन एक माह तक से तौल शुरू होने की राह देख रहे थे। पीसीएफ केंद्र प्रभारी फिरोज ने बताया कि बारदाना मिलते ही डीआरएमओ के निर्देशोें के तहत ही तौल शुरू कर दी गई, वहीं केंद्र पर मौजूद किसानों गिल्ला सिंह, जसवंत और हैप्पी आदि ने बताया कि वह लगभग एक माह से मंडी में गेहूं लिए पड़े हैं। बुधवार से शुरू हुई तौल में उनका गेहूं भी तुल गया है। इसके अलावा मंडी में ही संचालित कर्मचारी कल्याण निगम के केंद्र पर रिजेक्ट बारदाना भेज दिए जाने से तौल बंद है। केंद्र पर मौजूद मुंशी ने बताया कि प्राप्त हुए कुल बारदानें में से एक गांठ (500 बोरे) रिजेक्ट आ गए हैं।
इन बोरों में भरा गया गेहूं छन रहा है, इसलिए इस बारदानें पर तौल बंद कर रखी गई है। रिजेक्ट बारदाना आने की शिकायत कर्मचारी कल्याण निगम कार्यालय को भेजी जा चुकी है। नया बारदाना आते ही पुन: तौल शुरू हो जाएगी। उधर, मंडी में ही लगे दोनों कामर्शियल कांटों पर गुरुवार को तौल जारी मिली। रामलीला रोड स्थित एसएफसी केंद्र के क्रय केंद्र पर भी तौल जारी मिली। इस तरह सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का मंडी दौरा क्षेत्रीय किसानों के चेहरोें को मुसकान दे गया है। लोगों ने कहा कि यदि केंद्र प्रभारियों की इसी तरह से निगरानी जारी रहे तो किसानों के शोषण पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है।