हरदोई। हरपालपुर क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध हालात में गोली लगने से हुई किशोरी की मौत सवालों में उलझ गई है। बुधवार को शव बरामद होने के बाद गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम में मृतका के सिर में गोली का निशान मिला, पर गोली बरामद नहीं की जा सकी।
हरपालपुर क्षेत्र के प्रतिपालपुर के दीनबंधु की पुत्री शिखा की एक सप्ताह पूर्व गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। हालांकि परिजनों ने आत्महत्या बताते हुए शव का जल प्रवाह कर दिया, पर घटना के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बताया गया और पिता दीनबंधु पर ही पुत्री की हत्या का आरोप लगाया गया। वहीं मृतका के चाचा ने दीनबंधु और शव को ले जाने वाले लालाराम पर आत्महत्या को प्रेरित करने और शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बुधवार को तलाश के दौरान शव बरामद कर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया, पर पोस्टमार्टम में भी कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार शिखा की मौत तो गोली लगने से ही हुई, पर सिर में गोली बरामद नहीं की गई और गोली का निशान मिला, जिससे घटना हत्या या आत्महत्या में उलझ गई है। शिखा ने किसी खास कारण से आत्महत्या कर ली या उसके साथ कोई अनहोनी हुई यह सामने नहीं आ सका है। मृतका का भाई ज्ञानेंद्र बहन के आत्महत्या की बात कह रहा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि उसके पिता का चाचा से विवाद चल रहा है और उसी की खातिर चाचा आरोप लगा रहे हैं। उधर, थाना पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। एसओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।