पिहानी (हरदोई)। पेट्रोल के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी को लेकर बस स्टैंड पर छात्रों ने मोटरसाइकलों और कार को पैदल चलाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए युवाओं ने पेट्रोल की बढ़ी कीमती वापस लेने की मांग की है।
पेट्रोल की कीमत में रिकार्ड बढ़ोतरी होने से यहां अवाम में भारी गुस्सा है। पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से नाराज सैकड़ों युवाओं ने गुरुवार को बस स्टैंड पर दोपहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ प्रदर्शन किया। बस स्टैंड से शाहाबाद तिराहे तक युवाओें ने अपनी बाइक और कारों के पैदल चलते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर छात्र नेता सिराज अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम ने साबित कर दिया कि सरकार को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। सामंतवादियों की इस सरकार ने आम जनता की कमर तोड़ने का ही काम किया है। सुनील कुमार ने बढ़ी पेट्रोल कीमतों के लिए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस हुकूमत देश को महंगाई के सिवाय कुछ भी नहीं दे सकी है। तेल की कीमत बढ़ने से देश में और महंगाई बढ़ेगी।
सब्जियों और आम जरूरत के सामान पर महंगाई के बाद अब पेट्रोल की महंगाई ने मध्यम वर्ग को चिंतित कर दिया है। शुएब ने कहा कि यह अजीब विडंबना है कि रेलवे का नाम मात्र बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया गया, किंतु पेट्रोल की कीमतों में एकदम से ही मनमानी वृद्धि कर दी गई, जिसके लिए आम जनता कतई तैयार नहीं थी। इस दौरान अमित, सोनू, नौशाद, लालू, अभिषेक, आदर्श और अमित अवस्थी आदि ने भी तेल के दाम में बढ़ोतरी को कांग्रेस की सामंतवादी विचारधारा की देन बताते हुए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पेट्रोल के बढ़े दाम वापस लिए जाने की मांग की है।