पिहानी (हरदोई)। जाजूपारा गांव में कटिया डालने को हुए विवाद को लेकर युवक के जख्मी और पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दोनों पक्षों में तनातनी बरकरार है। जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में प्रधान समेत आरोपी पांच लोगों में से देर शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। एसओ विजय यादव के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है। ज्ञात हो कि जाजूपारा में बुधवार की रात कटिया डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें युवक को गंभीर चोटें आईं थीं। मामले में गांव के कासिम ने प्रधान हनीफ खां समेत कबीर, अकीद, कदीर और नईम पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में उसने आरोप लगाया कि गांव के कबीर से कटिया डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें प्रधान और उनके साथियों ने उसे काफी मारापीटा और अकीद ने राइफल की बट मार कर जान लेने का प्रयास किया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया था। आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गए। गुरुवार को भी झगड़े में घायल कासिम की हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं ग्राम प्रधान समेत सभी आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। इस मामले में एसओ विजय यादव के अनुसार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें ने संभावित ठिकानों पर छापामारी की, पर अभी इनमें से कोई पुलिस के हत्थे नहीं आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।