हरदोई। सेंट्रल वेयर हाउस गोदाम के बाहर धर्मकांटे पर खड़े गेहूं के ट्रक गुरुवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते बच गए। धर्मकांटे के ऊपर से निकली 11 केवीए की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिरने से ट्रक में लदे कई बोरों ने आग पकड़ ली।
आग बढ़ती इसके पूर्व ही कर्मियों की सतर्कता से बोरों में लगी आग को बुझा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया और सैकड़ों कुंतल सरकारी गेहूं को जलने से बचा लिया गया। मन्नापुरवा उपकेंद्र के सामने सेंट्रल वेयर हाउस गोदाम में भंडारण को गया सरकारी गेहूं गुरुवार को आग की बलि चढ़ने से बच गया। सेंट्रल वेयर हाउस में गेहूं के भंडारण के लिए मंडी से काफी मात्रा में गेहूं आया था। गेहूं का भंडारण होने से पूर्व उसकी तौलाई की जानी थी। जिसके लिए गेहूं से लदे ट्रक बीते कई दिन से धर्मकांटे पर खड़े थे। वहीं गुरुवार की दोपहर को चली तेज हवाओं से धर्मकांटे के ऊपर से निकले 11 केवीए का हाईटेंशन वायर टूट कर गेहूं से लदे दो ट्रकों पर गिर पड़े।
जिससे दो ट्रकों में लदे गेहूं के बोरों में आग लग गई। ट्रकों से धुआं उठता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में ट्रकों को किनारे लगाकर तारों से दूर किया और आग बुझाई गई।
इससे कुछ बोरे जल गए, पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि लोगों का कहना है कि गेहूं की तौल समय से हो जाए तो इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है। वैसे कर्मियों की सतर्कता से बड़ा नुकसान को बचा लिया गया है।