संडीला/शाहाबाद (हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में आग के कहर ने 40 घरों को खाक कर दिया। इस घटना में लाखों का खाद्यान्न व सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर करीब चार घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर जैसे तैसे काबू पाया। उधर, पचदेवरा क्षेत्र के नासा गांव में चूल्हे की राख की चिंगारी से रामप्रकाश के छप्पर में आग लग गई, जिसने पड़ोसी वेदप्रकाश, राजीव, विजय, मुन्नालाल, नन्हें, लालबहादुर समेत 12 घरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर जैसे तैसे काबू पाया। आग से रामप्रकाश का पैर झुलस गया। वहीं लालबहादुर का दुधारू पशु झुलस गया।
मवई मुसलमानान गांव में दोपहर 12 बजे कुछ बच्चे एक अहाते में कच्चे आम पना बनाने को भून रहे थे। इसी दौरान एक चिंगारी प्रवेश के छप्पर में पहुंची, जिससे छप्पर धू धूंकर जलने लगा। तेज हवा से आग की लपटों ने पड़ोसी कन्हईलाल, छत्तर, जुगुल, सुरेंद्र, त्रिमोहन के घरों को चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रवेश झुलस गया। गांव वालों ने मशक्कत के बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया। सूचना पर एसएसआई टीएन त्रिपाठी पुलिस के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद की। वहीं राजस्व कर्मियों ने नुकसान का आकलन किया। उधर, इसी कोतवाली क्षेत्र के शौकत खेड़ा के मजरा ककराली में गुड्डू के घर खाना बनने के दौरान चिंगारी छप्पर में जा लगी। तेज हवा के बीच आग की लपटों ने एक के बाद एक घर को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। गांव में चारों ओर आग की लपटें देख भगदड़ मच गई। पड़ोसी गांव के लोग भी मदद को आ गए और आग पर पानी डाला, पर नतीजा सिफर रहा। सूचना पर सीओ विवेक चंद्रा, तहसीलदार एमके श्रीवास्तव, कोतवाल राजेश सिंह टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहीं डॉक्टरों की टीम भी गांव पहुंच गई। ग्राम प्रधान रघुवीर मौर्य ने चार पंपिंग सेट व हैंडपंपों की मदद से आग पर पानी डलवाना शुरू किया। आग में महावीर, मिश्रीलाल, शिवशंकर, कठिले, रामस्वरूप, नन्हक्कें, रामऔतार, रामचंद्र समेत करीब 34 घर जल गए। सूचना के बाद 4 बजे दमकल गांव पहुंची।
दमक ल कर्मियों ने शाम साढ़े छह बजे आग पर काबू पाया। प्रधान ने बताया कि करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। इधर, उसरा गांव में भी आग की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और आग पर काबू पाया। तहसीलदार एमके श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 40 घर जल गए हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। गांव के कोटेदार को निर्देश दिए कि वह अग्निपीड़ितों को आज व कल खाना खिलवाएं। कोतवाल ने बताया कि बिलग्राम व शाहजहांपुर क्षेत्र में आग की सूचना पर दमकल संडीला से भेजा गया था, जिस कारण दमकल यहां विलंब से आ सकी।
एचटीलाइन की चिंगारी से घर में आग लगी
सुरसा/मल्लावां। ब्लॉक क्षेत्र के उमरापुर गांव में एचटी लाइन की चिंगारी से रामखेलावन के छप्पर में आग लग गई। आग से घर का सामान व गाय बछड़ा जल गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया। इधर, मल्लावां के मोहल्ला नसरतनगर में नसरत अली के यहां दोपहर में अचानक आग लग गई, जिसमें घर का सामान आदि जल गए।