बावन/सांडी। गर्मी के मौसम में लोग परेशान हैं तो चोर उनकी परेशानी का फायदा उठा रहे हैं। सांडी और बावन कस्बे में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और दुकान व मकान से नगदी और सामान चोरी कर ले गए।
सांडी कस्बे के मोहल्ला मंशीगंज निवासी रामनाथ की दुकान है। मंगलवार की रात वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। किसी समय चोर पड़ोसी की दीवाल से चढ़कर उसके मकान में घुस गए। सभी छत पर सो रहे थे, जिससे किसी को आहट तक नहीं लगी और चोर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखा एक लाख रुपया और जेवर चोरी कर लिया। हालांकि भागते समय चोर हड़बड़ाहट में 26 हजार रुपए व सोने की झुमकी व जंजीर छोड़ गए। मंगलवार की रात हुई घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक नसीर खां मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि पुलिस की शुरुआती जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। घटना में किसी नजदीकी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं बावन कस्बे में हुई चोरी की घटना के बारे में बताया जाता है कि मुशीर खां की बस अड्डे पर साउंड सर्विस और होम अप्लायंस की दुकान है। मंगलवार की रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा सामान चोरी हो गया। कस्बे में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। अभी तीन दिन पहले बाबा आदिनाथ मंदिर से घंटे चोरी हो गए थे। कस्बे में चोरी घटनाओं के प्रति व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापारी वारिश मंसूरी, गुड्डू गुप्ता, शराफत खां आदि ने खुलासे की मांग की है।