हरदोई। सुपरवाइजर व प्रांगणक घर घर जाकर परिवार के मुखिया के द्वारा दी गई जानकारियों के अनुसार जातिगणना का विवरण प्रस्तुत करेंगे। समस्त विवरण को पीसी टैबलेट में फीड किया जाएगा।
जीआईसी एवं नगर पालिका के बारात घर में बुधवार को सामाजिक, आर्थिक एंव जातिगत जनगणना में लगे लेखपालों, चकबंदी लेखपाल, नलकूप चालक, सींचपाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका कर्मचारियों आदि को जनगणना के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीसी टैबलेट पर जानकारियां सही तरीके से भरी जाए इसको लेकर सभी सुपर वाइजरों एवं प्रगणकों के साथ एक आईटीआई का एक प्रशिक्षित व्यक्ति भी रखा जाएगा। जो सारा विवरण पीसी पर फीड करेगा। उन्होेंनेे कहा कि जनगणना के समय परिवार के मुखिया के अलावा उसके प्रत्येक व्यक्ति का नाम आवास, आर्थिक आय सहित जनगणना पुस्तक में दी गई जानकारियों के आधार पर जनगणना कार्य भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं गुणवत्ता परक करें। कहा कि जनगणना का कार्य एक जून से 30 जून तक पूर्ण करना है। बताया गया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण में नगर पालिका बारात घर में 17 सुपरवाइजर तथा 98 प्रगणकाें और जीआईसी में 76 सुपरवाइजरों एवं 448 प्रगणकों को 11 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता, तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह, मधु शुक्ला , राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।