हरदोई। बाला जी खेतुई मंदिर में मंगलवार की शाम पूर्व महिला जिला पंचायत सदस्य समेत तीन महिलाओं की सोने की चेन छीन ली गई। सांडी क्षेत्र निवासी वीरे यादव की पत्नी अनीता यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। मंगलवार को वह परिवार के लोगों के साथ लखनऊ रोड स्थित खेतुई बाला जी मंदिर में दर्शन करने गईं थी। वह मंदिर में थी उसी बीच किसी ने उनकी सोने की चेन छीन ली। उन्होंने शोर मचाया, पर तब तक चेन छीनने वाला फरार हो गया। उसी बीच नघेटा रोड निवासी रेखा की किसी ने चेन छीन ली। जब तक कुछ होता तब तक प्रगतिनगर निवासी पिंकी पत्नी राजेश की चेन तोड़ ली गई। एकाएक हुई तीन घटनाओं से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हालांकि श्रृद्धालुओं ने मंदिर में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए घटनाएं होने का आरोप लगाया है।