शाहाबाद/हरपालपुर। अल्हापुर में तेज गति से आ रही प्राइवेट बस की टक्कर से दो बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर, हरपालपुर क्षेत्र में तांगे का घोड़ा बिदकने से तांगा पोल से टकरा गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अल्हापुर निवासी दिनेश की 7 वर्षीय चांदनी, 2 वर्षीय हुस्नआरा को लेकर मोहल्ले में वितरित किए जा रहे प्रसाद को लेने गई थी। वापस लौटते समय यात्रियों को लेकर जा रही बस की चपेट में दोनों बालिकाएं आ गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस चालक आशिक को हिरासत में ले लिया। इधर, हरपालपुर क्षेत्र के अचनकापुर निवासी रामनरेश गुप्ता को पुत्र बंटी (16) तांगा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता। मंगलवार को वह पलिया गांव के ईट भट्ठे पर ईट ढुलाई कर रहा था। वह भट्ठे पर ईट उतारकर पलिया चौराहे पहुंचा तो घोड़ा बिदकने से तांगा पोल से जा टकराया जिसमें उसके सिर में काफी चोटें आ गई। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले गए।