हरदोई। आसमान से बरसती आग से राहगीरों को पवन पुत्र हनुमान के नाम ने बड़ी तसल्ली दी। जेठ माह के तीसरे मंगलवार के मौके पर शहर में इस बार भी कई जगह पर भंडारा व शरबत वितरण हुआ। शहर में चंद-चंद कदम की दूरी पर पूड़ी-सब्जी और शर्बत व बूंदी वितरण के स्टाल लगे नजर आए।
मंगलवार को बड़े चौराहे, सिनेमा चौराहे, नुमाइश चौराहे सहित कई चौराहों एवं मंदिरों पर पूड़ी-सब्जी आदि का वितरण किया गया। नारायण सेवा समूह सदस्यों ने मौनी बाबा मंदिर पर लोगों को हलुआ, पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर डा. जयराम गुप्ता, हितेश मिश्रा, बजरंगदास अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, प्रियम मिश्रा, बिरजू अग्रवाल, सत्येंद्र अवस्थी आदि मौजूद थे। चांद बेहटा में सिंघल परिवार के भंडारे में गोपाल अग्रवाल, राजन सिंघल, विमल श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, गोपाल आदि मौजूद थे। कैनाल रोड पर वीरू सैनी के आवास के बाहर भंडारे में शोभित पाठक, दीपक सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, चंदन त्रिपाठी आदि मौजूद थे।
पंडित शिवराम मिश्र जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में एक नर्सिंग होम के पास शरबत बांटा गया। इसमें आचार्य सुनील शास्त्री ने वैदिक मंत्रों से पूजन भी कराया। शिवराम मिश्र, विवेक कुमार, विजय मिश्रा, अजय मिश्रा, शिव किशोर, डा. अभिषेक, मोहित, रोहित व राजन मौजूद रहे। कुटुंब सेवा समिति द्वारा रेलवेगंज में राधाकृष्ण मंदिर पर बूंदी व पूड़ी सब्जी का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर वेद प्रकाश अवस्थी, लवकुश शरण पांडेय, दिवाकर शुक्ला, रमाकांत, मनोज गुप्ता, शोभित गुप्ता आदि मौजूद रहे। बघौली के वल्लीपुर गांव में लंगड़े बाबा मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें शिव प्रकाश
शुक्ला, राकेश सिंह, टिंकू सिंह, जमुना गुप्ता, आदर्श कुमार, पप्पू सिंह, विश्वास सिंह, छोटू आदि मौजूद थे।
कछौना के बैंक आफ इंडिया के पास पिंटू अग्रवाल व चौराहे के पास कपिल आदि ने प्रसाद वितरित कराया, जबकि पिहानी कस्बे के बाबा त्रयंबकेश्वर नाथ मंदिर पर जय माता दी समिति की ओर से महेश कटियार, दिनेश, शिवकुमार, वीके पाल, विश्राम, गुड्डू व राजेश गुप्ता आदि ने हलवा-पूड़ी व शर्बत बांटा। इसके अलावा बस स्टैंड, कटरा बाजार व सिनेमा रोड आदि पर भी हनुमान भक्तों ने राहगीरों को शर्बत व हलवा बूंदी खिलाईं। शाहाबाद के स्टेशन रोड पर सुमत अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, मुख्य बाजार में जगह जगह पूड़ी, हलुवा और शर्बत बांटा गया। बाली जी मंदिर पर श्रद्धालुओें का तांता लगा रहा, जबकि सांडी के बस स्टैंड पर शीलू गुप्ता, आशीष कश्यप, हरिओम, मनीश, आशीष, अभिषेक, राहुल गुप्ता आदि ने शर्बत व हलुवा वितरित किया।