हरदोई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर घरेलू कलह को लेकर एक युवक समेत चार ने जान देने का प्रयास किया। जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।हरपालपुर क्षेत्र के ज्यूरीचंद्रमपुर निवासी याकूब (25) ने मंगलवार की सुबह घर में किसी बात को लेकर जहर खा लिया। अन्य घटनाओं में सुरसा क्षेत्र के मन्नापुरवा निवासी अशर्फीलाल की पत्नी श्यामा देवी (50) का घर में कुछ विवाद हो गया था और विवाद के चलते उन्होंने जहर खा लिया। कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा निवासी पूनम सिंह (25) ने भी मंगलवार को जहर खा लिया, जबकि हरियावां क्षेत्र के बिझुवा निवासी सुनील की पत्नी लौंगश्री (20) ने सोमवार की रात किसी बात को लेकर जहर खा लिया था। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं अन्य जहर खाने वालों की हालत सामान्य बताई जा रही है।