सवायजपुर(हरदोई)। तहसील क्षेत्र में आय, जाति, निवास के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर ग्रामीणों को ठगने वाला एक मामला पकड़ा गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम के जांच के निर्देश के बाद तहसीलदार ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है।
मामला तहसील के माल बाबू कार्यालय का है। विगत सप्ताह एक व्यक्ति अपनी पुत्री के विवाह के लिए अनुदान पत्रावली जमा करने आया। जब लिपिक विजय ने पत्रावली पर एसडीएम व तहसीलदार के हस्ताक्षर व सील भिन्न पाई तो उसने उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिस पर व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू निवासी बाजपुर नकटौरा थाना लोनार बताया। व्यक्ति के अनुसार उसकी पुत्री रिहानी की शादी 25 मई को है। शादी अनुदान के प्रमाण पत्र उसने अपने गांव के ही रिटायर्ड लेखपाल को बनवाने को दिए थे। प्रमाण पत्रों पर जाति प्रमाण पत्र संख्या 293113228856 दिनांक 9/12/11 को जारी तथा आय 18 हजार इसी तिथि को जारी दिखाई गई। वहीं निवास प्रमाण पत्र पर फोटो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित न होने के बाद एसडीएम की गोल सील व फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र बना दिए गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम रवींद्र पाल सिंह ने जांच के निर्देश तहसीलदार रामनारायन को दिए। तहसीलदार ने इस बाबत दो लोगों को नोटिस जारी किया है, वहीं नवागंतुक एसडीएम सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।