पिहानी (हरदोई)। मंडी परिसर में लगे कर्मचारी कल्याण निगम और पीसीएफ क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्मचारी कल्याण निगम के केंद्र पर बारदाना आते ही ऐसे किसानों की तौल पहले शुरू कर दी गई, जिनसे 110 रुपए सुविधा शुल्क वसूला गया। पीसीएफ केंद्र पर मंगलवार को पूरा दिन तौल ही नहीं हुई।
मंडी में मौजूद किसानों गुरमीत सिंह, गिरदीप सिंह, गिल्ला सिंह और जसवंत ने बताया कि वह कई सप्ताह से गेहूं लिए मंडी में बारदाना आने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच कल्याण निगम के केंद्र पर बारदाना आया, तो बाद में आने वाले उन किसानों की तौल पहले शुरू कर दी गई, जो सिफारिश या सुविधा शुल्क लेकर आए थे। उन्हें लाइन से पीछे कर दिया गया। पिछले दिनों एसडीएम के उस आदेश को भी ताक पर रख दिया गया, जिसमें पहले आने वाले किसानों को सूची पर तौल करने को कहा गया था। कई किसानों ने बताया कि कल्याण निगम के केंद्र पर तौल के लिए 120 रुपए प्रति कुंतल मांगे जा रहे हैं। जो लोग रुपए की व्यवस्था कर देते हैं, उनकी तौल शुरू हो जाती है। पीसीएफ केंद्र पर भी किसानों का ढेरों गेहूं जमा है।
इस केंद्र पर अब तक तौल शुरू नहीं हुई। बताया जाता है कि बारदाना नहीं मिलने से तौल बंद है। केंद्र पर कोई कर्मचारी या प्रभारी मौजूद नहीं थे। किसानों के अनुसार इस केंद्र पर बीच में जो बारदाना आया दो तीन दिन की तौल में ही खत्म हो गया। ज्यादातर बारदाना बाहर से की गई तौल में खत्म किया गया। इस केंद्र पर पूर्व में मिले ढाई हजार बोरे कहां गए, इसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। मंडी में अफसरों के आदेशों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से गेहूं की तौल की जा रही है। रुपयों की मांग के चलते गरीब किसान अब भी गेहूं लिए इंतजार ही कर रहे हैं। किसानों ने अफसरों से इस केंद्र पर अव्यवस्थाएं खत्म कराने और प्रभारी व ठेकेदार की मनमानी पर लगाम लगाने की मांग की।