हरदोई। गांव में चकबंदी कराने से मना करते हुए मंगलवार को दर्जनों ग्रामीण कलक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। गोपामऊ क्षेत्र के ग्राम पैढ़ाई निवासी ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर उनके गांव में चकबंदी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की, जबकि मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है।
गोपामऊ क्षेत्र के ग्राम पैढ़ाई निवासी दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को डीएम कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंचे। लोगों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर चकबंदी प्रक्रिया उनके गांव में प्रतिबंधित कराने की आवाज उठाई। गांव से आए मदनपाल, अवधेश सिंह, राम औतार, आशाराम, भुसादेव ने बताया कि उनके गांव में छोटे-छोटे चक हैं। ऐसे में यदि चकबंदी हो गई, तो उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बताया कि छोटे चक होने से चकबंदी का लाभ तो उन लोगों को मिलेगा नहीं, वहीं उन लोगों के आपस में कोई विवाद भी नहीं हैं, ऐसे में गांव का कोई भी व्यक्ति चकबंदी नहीं कराना चाह रहा है।
ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर पैढ़ाई गांव में चकबंदी प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने नगर मजिस्ट्रेट बीएन सिंह को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर मोहम्मद नसीम, महरानी, राम कुमार, सरोजनी, जाकिर, अहमद, साबिर, नत्था, रमजानी, अख्तार, सर्वेश और गुड्डू आदि मौजूद थे।