हरदोई। गेहूं किसानों का समर्थन मूल्य दिलाने तथा किसानों का शोषण रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को इंडिया अंगेस्ट करप्शन कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उत्पीड़न पर रोक लगाने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को सीएम को ज्ञापन भेजा है। कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
जिले में गेहूं किसानों के साथ हो रहे बर्ताव से आहत होकर कार्यकर्ताओें ने समर्थन दिया है। कार्यकर्ताओं ने कई किसानों के साथ एकत्रित होकर कलक्ट्रेट में नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। आईएसी के सामाजिक कार्यकर्ता रामजीवन ने कहा कि समर्थन मूल्य का लाभ किसानों की बजाए आढ़तियों व ठेकेदारों तथा भ्रष्ट अफसरों को मिल रहा है, जबकि किसानों का शोषण व उत्पीड़न हो रहा है। कहा कि कई गोदामों के सामने ट्रकों की लंबी लाइनें एक दो सप्ताह से लगी हुई हैं और कई केंद्र प्रभारी गेहूं को खरीदने से लेकर ट्रकों पर लदवाने का कार्य दलालों को सौंप रखा है, जबकि प्रशासनिक मशीनरी चुप्पी साधे हुए है।
इंडिया अंगेस्ट करप्शन कार्यकर्ताओं ने किसानों के गेहूं की तौल न करने वालों का लाइसेंस रद कराने तथा दोषी अफसरों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने सीएम को संबोधित प्रार्थना पत्र नगर मजिस्ट्रेट बीएन सिंह को सौंप कर किसानों का गेहूं तौलवाने तथा गेहूं तौलाई न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगेस्टर व मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस मौके पर अमोल सिंह, गुरनाल सिंह, कुलदीप सिंह, भगत बाबा तेजगिरी, जसवंत सिंह, गुरुचरन सिंह, सुखराज सिंह, दिलबाग सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद थे।