अतरौली (हरदोई)। थाना क्षेत्र के गांव कोइली के निकट 36 दिन पहले हुई प्रधान के ससुर की हत्या का खुलासा मंगलवार को पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे करीब 18 बीघा खेती को लेकर मामला बताया जा रहा है। कोइली में एएनएम सेंटर के पास एक बाग के बाहर वृंदावन प्रधान बिट्टा देवी के ससुर फकीरे उर्फ फक्कड़ी निवासी लोहंगापुर की गोली मारकर 15 अप्रैल की सुबह हत्या कर दी गई थी। पुलिस को छानबीन में मटरू की पुत्री राजेश्वरी के पति बाबू उर्फ बाबूलाल निवासी पहाड़पुर इटौंजा हत्यारोपी मिला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घटना का खुलासा कर दिया। फकीरे के पास करीब 18 बीघा खेती थी, जिसे वह बेंचना चाह रहे थे। जिसकी उसने मुनादी भी करा दी थी। एसओ ने बताया कि मुख्य आरोपी बाबू ने 40 हजार की फिरौती लेकर अपने रिश्तेदार फकीरे को गोली मारकर हत्या कर दी। बाबू अतरौली क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।