हरदोई। मंडी में आड़े तिरछे ट्रक खड़े कर किसानों को परेशान करने वाले बिचौलियों पर पुलिस ने अभियान चलाया। किसानों की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट व सीओ नगर ने कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ ट्रक खड़े कर जाम लगाने वालों को खदेड़ा।
सीओ ने बताया कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर गैंगेस्टर तक लगाया जाएगा। गल्ला मंडी में गेहूं ले जाने वालों की भीड़ रहती है। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली से गेहूं लेकर मंडी पहुंच रहे हैं, पर किसानों पर बिचौलिए हावी हैं और किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली अंदर न ले जा सकें, इसके लिए बिचौलिया आड़े तिरछे वाहन खड़े कर देते हैं। रोजाना होने वाली यह समस्या बिकराल रूप धारण करती जा रही है। मंगलवार को किसान अपनी परेशानी लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचे। मंडी में आ रही शिकायतों पर नगर मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह व सीओ सिटी राजेश कुमार ने मंगलवार को पुलिस फोर्स के साथ मंडी पहुंच कर जमा लगाकर खड़े बिचौलियों को खदेड़ा और मंडी का गेट साफ करवाया।
सीओ सिटी ने बताया कि जाम लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस अभियान चला रही है। जाम लगाकर किसानों को मंडी में जाने से रोकने वालों पर गैंगेस्टर तक की कार्रवाई की जाएगी।