हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में गर्भवती महिला की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सास को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच में इतना स्पष्ट हो गया कि महिला की हत्या स्कूल की मान्यता हासिल करने में आड़े आ रही धन की कमी को लेकर ही की गई थी।
आजादनगर के अजय प्रताप उर्फ रोहित ने अपनी गर्भवती पत्नी दीपारानी की सोमवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या के पीछे दहेज कारण बताया गया था। मृतका के भाई मनोज ने पति रोहित, उसके पिता ओमप्रकाश व मां रंजना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आरोपी फरार हो गए थे, पर तलाश के बाद आरोपी सास रंजना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने रंजना को महिला थाने पर हिरासत में रखा है। सीओ सिटी राजेश कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस कमरे में दीपा की हत्या हुई थी वहां पर एक चाकू भी बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही कि पहले रोहित अपनी पत्नी को चाकू से मारना चाहता था, पर बाद में उसकी गोली मार दी।
वहीं हत्या का कारणों में सबसे बड़ा कारण स्कूल की मान्यता को लेकर आड़े आ रही धन की कमी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार रोहित के स्कूल की मान्यता चली गई थी। जिसे पाने को वह भागदौड़ कर रहा था और रुपए की कमी आड़़े आ रही थी और रोहित दीपा पर भी दबाव डाल रहा था। उसी को लेकर तनाव चल रहा था। हत्या का कारण तो वही माना जा रहा, पर हत्या के पहले कोई ऐसी बात होना बताया जा रहा, जिसमें तैश में आकर रोहित ने दीपा को गोली से उड़ा दिया।