हरदोई/बघौली। बघौली क्षेत्र में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया। उधर, मोबाइल ईयर फोन से गाना सुन रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं आंझी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, जबकि अलग-अलग मार्ग हादसों में पांच लोग घायल भी हो गए।
बघौली क्षेत्र के सुन्नी निवासी उत्तम कुमार (35) खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वह पैदल बाजार गए थे। रात करीब 11 बजे वह पैदल ही की गांव की ओर आ रहे थे। थाने के सामने एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया। उधर, कोतवाली शहर क्षेत्र के पालपुर के अमर सिंह का पुत्र नीरज (18) मंगलवार की सुबह जानवरों को चराने गया था। गांव के बाहर हरदोई लखनऊ रेल मार्ग पर वह जानवर चरा रहा था।
चश्मदीद अमर सिंह ने बताया कि नीरज ने मोबाइल की लीड कानों में लगा रखी थी और गाना सुन रहा था। उसी समय अप लाइन पर ट्रेन आ गई, तो वह डाउन लाइन पर खड़ा हो गया, पर डाउन लाइन पर भी ट्रेन आ गई क्योंकि नीरज के कानों में लीड लगी थी और वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम कराया। उधर, शाहाबाद आंझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक वृद्धा की गिरकर मौत हो गई। नगला भगवान की राजेश्वरी (70) चार दिन पूर्व हरिद्वार गईं थीं। मंगलवार सुबह वह ट्रेन से घर लौट रहीं थी और आंझी स्टेशन पर उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, पर वह गिर गईं और मौके पर ही मौत हो गई।
पहचान के बाद परिवार को सूचना मिली तो उनके पुत्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है।
उधर, अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में बघौली थाना क्षेत्र रावबहादुर निवासी संतोष का सात वर्षीय पुत्र सड़क के किनारे खेल रहा था। उसी समय एक वाहन ने उसके टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उधर, सुरसा क्षेत्र के बंधिया निवासी विमलेश (18) खाद्य गोदाम में पल्लेदारी का काम करते हैं। मंगलवार को वह गांव के ही प्रेमशंकर के साथ गोदाम पर आ रहे थे। उसी समय एक बोलेरो ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेमशंकर को भी चोटें आईं हैं। टड़ियावां क्षेत्र के दिल्लापुरवा निवासी अखिलेश सिंह (30) बाइक से इमामपुर से घर लौट रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जबकि टड़ियावां क्षेत्र के ही अहिरोरी निवासी नितेश मैजिक की टक्कर से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरदोई/बघौली। बघौली क्षेत्र में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया गया। उधर, मोबाइल ईयर फोन से गाना सुन रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, वहीं आंझी स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, जबकि अलग-अलग मार्ग हादसों में पांच लोग घायल भी हो गए।
बघौली क्षेत्र के सुन्नी निवासी उत्तम कुमार (35) खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वह पैदल बाजार गए थे। रात करीब 11 बजे वह पैदल ही की गांव की ओर आ रहे थे। थाने के सामने एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया। उधर, कोतवाली शहर क्षेत्र के पालपुर के अमर सिंह का पुत्र नीरज (18) मंगलवार की सुबह जानवरों को चराने गया था। गांव के बाहर हरदोई लखनऊ रेल मार्ग पर वह जानवर चरा रहा था।
चश्मदीद अमर सिंह ने बताया कि नीरज ने मोबाइल की लीड कानों में लगा रखी थी और गाना सुन रहा था। उसी समय अप लाइन पर ट्रेन आ गई, तो वह डाउन लाइन पर खड़ा हो गया, पर डाउन लाइन पर भी ट्रेन आ गई क्योंकि नीरज के कानों में लीड लगी थी और वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम कराया। उधर, शाहाबाद आंझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक वृद्धा की गिरकर मौत हो गई। नगला भगवान की राजेश्वरी (70) चार दिन पूर्व हरिद्वार गईं थीं। मंगलवार सुबह वह ट्रेन से घर लौट रहीं थी और आंझी स्टेशन पर उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, पर वह गिर गईं और मौके पर ही मौत हो गई।
पहचान के बाद परिवार को सूचना मिली तो उनके पुत्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया है।
उधर, अन्य मार्ग दुर्घटनाओं में बघौली थाना क्षेत्र रावबहादुर निवासी संतोष का सात वर्षीय पुत्र सड़क के किनारे खेल रहा था। उसी समय एक वाहन ने उसके टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उधर, सुरसा क्षेत्र के बंधिया निवासी विमलेश (18) खाद्य गोदाम में पल्लेदारी का काम करते हैं। मंगलवार को वह गांव के ही प्रेमशंकर के साथ गोदाम पर आ रहे थे। उसी समय एक बोलेरो ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेमशंकर को भी चोटें आईं हैं। टड़ियावां क्षेत्र के दिल्लापुरवा निवासी अखिलेश सिंह (30) बाइक से इमामपुर से घर लौट रहे थे। उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जबकि टड़ियावां क्षेत्र के ही अहिरोरी निवासी नितेश मैजिक की टक्कर से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।