हरदोई। बच्चों में रचनात्मक और बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित समर कैंप के अंतिम दिन जमकर मस्ती की। एक सप्ताह तक जहां बच्चों ने रचनात्मक कार्यों से अपनी प्रतिभा को निखारा। वहीं खेलों के साथ बच्चों ने अनुशासन में रहने के टिप्स भी सीखे और योगाभ्यास करना सीखा।
स्प्रिंग डेल्स किंडर गार्टेन स्कूल में हुए समर कैंप में मंगलवार को बच्चों ने जमकर मस्ती की। एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए कैंप में बच्चों ने कई जानकारियां लीं, साथ ही रचनात्मक कार्यों में भी रुचि दिखाई। ढाई साल से पांच वर्ष तक बच्चों ने शिक्षिका आरती मेहरा के साथ रुमाल पर इंप्रेशन पेंटिंग और मिट्टी के गुलदस्तों से घर व आंगन की साज सज्जा करनी सीखी।
इसके अलावा मौलिक कार्यों में दूसरों की सहायता, गुल्लक में पैसों की बचत करना, पानी की बचत करने के गुर भी सीखे। बच्चों ने थर्मोकोल से फोटो फ्रेम तैयार करना, हैंडीक्राफ्ट तथा योगाभ्यास शिक्षिका पूजा मिश्रा के निर्देशन में सीखा। योगाभ्यास में पद्मासन, गोमुखासन, वज्रासन, शशकासन, भुजंगासन, हलासन, धनुर्सान आदि सीखा।
डांस टीचर स्वीटी गुप्ता और शिखा ने कई प्रकार के नृत्य बच्चों को करना सिखाया, जबकि गेम्स टीचर शिप्रा पांडेय ने म्यूजिकल चेयर, कलर गेम, मैग्नेटिक गेम, कलेक्ट द बाल्स, पासिंग द पार्सल, टॉफी रेस आदि खेल बताए। स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति गौड़ ने बच्चों को स्वस्थ जीवन तथा अच्छे व्यक्तित्व के लिए खेलों, योगाभ्यास व नृत्य आदि रचनात्मक कार्यों का महत्व बताया। कैंप में शशांक, अनय, अगस्त्य, काव्य, तपन, देवओम, शिव्या, अक्षिता, सम्राट, प्रखर, श्रेयस, आर्यांशी, अद्वेत, सौम्या, काव्यांशा, दीया, कार्तिकेय, पूवी, सृजित, तुषार, नित्या, सार्थक, अक्षत, ईशान, समृद्धि, भव्या, आयुष, पलक, युवराज, मयंक आदि मौजूद थे।