हरदोई। आसमान में चमक रहे सूरज दिनों दिन उग्र होता जा रहा है। गर्मी के चलते मंगलवार को लोग काफी परेशान रहे। गर्मी का प्रभाव किस कदर था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि दोपहर से लेकर देर शाम तक बिजली गुल होने से लोगों को पंखे की हवा को तरसना पड़ा।
मंगलवार को अभी तक का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होने से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है। ऐसे में गर्मी के मारे छतों से भी आग जैसी निकल रही है। हालांकि, राहत पाने को लोग शाम के समय घरों की छतों को पानी से तर करते दिखे, ताकि कमरों में ठंडक आ सके। वैसे मंगलवार को अभी तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। आज तापमान अधिकतम स्तर 41.5 एवं न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस पर रहा। तेज धूप से जहां गर्मी ज्यादा रही वहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया।
दोपहर बाद तक अधिकांश सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही पैदल चलते दिखाई पड़े, जबकि जरूरी काम से घरों के बाहर दोपहिया पर निकले लोग सिर में अंगौछा आदि लपेट कर गर्मी से बचाव करते नजर आए। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि आज तापमान का अधिकतम स्तर 41.5 तथा न्यूनतम 27.0 डिग्री रहा।