हरदोई। शहर कोतावली के सामने मंगलवार शाम बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने रिक्शा और दो कारों को ठोक दिया और कोतवाली की बाउंड्रीवाल से टकरा गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मंगलवार की शाम बोलेरो नुमाइश चौराहा की तरफ से बावन चुंगी की तरफ जा रही थी। कोतवाली के सामने पहुंची बोलेरो ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक छोटी निपुनिया निवासी राजाराम के साथ ही उस पर बंदर लेकर बैठा भगवानदीन चपेट में आ गया। दोनों बच गए, पर रिक्शा टूट गया। उसके बाद गाड़ी कोतवाली के सामने खड़ी कोठिला निवासी संजय त्रिपाठी की कार में पीछे से घुस गई और इतनी जोरदार टक्कर मारी कि संजय की कार सामने दूसरी कार में जा टकराई और बाद में बोलेरो भी बाउंड्रीवाल से टकरा गई। चालक अजय को पुलिस ने पकड़ लिया।