हरदोई। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने को दिए जाने वाले लोन के लिए मंगलवार को आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। करीब साढ़े तीन सौ से अधिक आवेदन आने के बाद तीन सदस्यीय कमेटी ने आवेदकों का साक्षात्कार में कई प्रकार के सवाल पूछे, वहीं उनके प्रमाण पत्रों का भी का आकलन किया गया।
ज्ञात हो कि शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों का शहर की ओर पलायन रोकने के उद्देश्य से गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला सेक्टर के तहत पूंजी निवेश की ग्रामोद्योग इकाइयां ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने के लिए योजना प्रारंभ की है। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बैंकों से 10 लाख तक का ऋण स्वीकृत कराया जाएगा। जिसमें चार प्रतिशत ब्याज का वहन उद्यमी द्वारा तथा शेष ब्याज जिला योजना के तहत शासन से प्राप्त धनराशि से संबंधित बैंक को माध्यम से भेजा जाएगा। इसी योजना के तहत जरूरतमंदों को आवेदन के निर्देश दिए गए थे और उसी के बाद 22 मई का साक्षात्कार निर्धारित किया गया था। जिसके क्रम में मंगलवार को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे, अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल लावानिया व महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया। बताया गया कि उद्योग स्थापित करने के लिए कुल 351 लोगों ने आवेदन किए थे। जिनके साक्षात्कार के दौरान कई प्रकार के सवाल पूछे गए वहीं उनके दस्तावेज भी जांचे गए।