हरदोई। शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर जल्द ही पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलेगा तथा उसके निस्तारण की मांग करेगा। अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगेें। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की सोमवार का हुई बैठक में जिलाध्यक्ष योगेश त्यागी ने यह बात कही। उन्हाेंने कहा कि बकाया वित्तीय वर्षो का बोनस भुगतान, वर्षो से एक ही विकास खंड में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों के विकास खंड बदले जाने की मांग करता आया है। लेकिन अब तक उस पर कोई विचार नहीं हुआ। जिसको लेकर जल्द ही प्रतिनिधि मंडल बीएसए तक बात को पहुंचाएगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए लगभग आठ लाख की वसूली की गई, इसका हिसाब प्रस्तुत करने पर भी विचार किया गया। निर्माण कार्यो से शिक्षकों को मुक्त रखने की भी मांग की गई। मंत्री ललित शुक्ल, महिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, आदित्य शर्मा, वीरेंद्र सिंह, शकील अहमद, ईश्वर चंद्र वर्मा, ओमकांत आदि मौजूद रहे।