हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। किसानों ने नलकूप चलाकर तालाबों को भरवाने तथा नहरों व माइनरों की शिल्ट तक सफाई कराने की मांग की है। जिसके लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया है। किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। भाकियू अराजनैतिक गुट के बैनर तले आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष रावेद्रं सिंह चौहान ने जन समस्याओं पर वार्ता कर उनके निस्तारण की मांग की। उन्होंने जिले के सभी नलकूपों को चलवाकर तालाबाें को भरवाने की मंाग की। सभी जरूरतमंदों को वृद्धावस्था व विकलांगों को पेंशन देने की मांग की। नहरों से माइनर की शिल्ट की सफाई करवाकर टेल तक पानी की सप्लाई कराने, वीपी मार्ग हरदोई से पिहानी के बीच में बरगांवा से मवई तक संपर्क मार्ग को बनवाने की मांग भी की है। शारदा नहर से खंडरूआ माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने तथा हरियावां ब्लाक की ग्राम पंचायत रहीमपुर में नलकूप का संचालन न होने की बात कही। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत के बाद जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र नगर मजिस्ट्रेट बद्रीनाथ सिंह को देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर ओंकार नाथ अवस्थी, गर्वनर सिंह, श्रीराम वर्मा, अमर सिंह, बलवीर राजवंशी आदि मौजूद रहे।