हरदोई। द्वितीय जिला स्तरीय मारुति गोल्ड क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत सोमवार को हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन चार टीमों के बीच दो रोमांचक मैच हुए। जिसमें टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
मारुति गोल्ड की गेंद से शुरू हुई जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने खिलाड़ियों के परिचय से की। श्री गुरूराम राय स्कूल व रॉयल टाइगर के बीच खेला गया। जिसमें गुरुराम राय ने रायल टाइगर को छह विकेट से हराया। इसमें हिमांशू को मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच महर्षि विद्या मंदिर व टाइगर क्लबके बीच खेला गया। जिसमें महर्षि विद्या मंदिर की टीम चार विकेट से हार गई। टाइगर क्लब के रोहित को मैन आफ द मैच दिया गया। इस दौरान अंपायरिंग मनीष पाल, प्रभात शुक्ला ने की। इस दौरान अध्यक्ष आरिफ खां शानू, अतुल शुक्ला व गोपाल मिश्रा मौजूद रहे।
इंसेट
फाइनल आज
हरदोई। नार्मल स्कूल के मैदान पर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में चल रही सुपर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेमी फाइनल का मैच राक स्टार व गाजी क्लब के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राक स्टार की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य दिया। राक स्टार की ओर से शेखर ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे गाजी क्लब के खिलाड़ी केवल 58 रन ही बना सके और आउट हो गए। इस प्रकार फाइनल मैच में राक स्टार ने जगह बनाई। क्लब के अध्यक्ष इमरान परवेज ने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता का अंतिम व फाइनल मैच राक स्टार व हंटर क्लब के बीच खेला जाएगा।