हरदोई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सपा की सरकार ने मानदेय बढ़ोतरी का तोहफा तो दिया है वहीं कार्यकत्रियों को एक वर्ष का एरियर भी मिलेगा। जिसके लिए कार्यकत्रियों को एरियर का बिल तैयार कर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी कार्यकत्रियों को निर्धारित समय में एरियर बिल प्रस्तुत न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जबकि सभी को सीबीएस खाते खुलवाने के निर्देश भी दिए हैैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई है। हालांकि केंद्र सरकार ने तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय की बढ़ोतरी के आदेश तो काफी पहले ही दे दिए थे । सपा सरकार बनने के कुछ ही दिन बाद मुख्यमंत्री ने कार्यकत्रियों समेत सहायिकाओं और मिनी केंद्रों की कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना करने का आदेश जारी कर दिया। गौरतलब हो कि मानदेय बढ़ने से जहां एक ओर कार्यकत्रियों की बांछे खिली हैं। वहीं सरकार ने कार्यकत्रियों को पूरे एक वर्ष का एरियर भी देना का निर्णय लिया है। ऐसे में कार्यकत्रियों को अपना एक वर्ष का बकाया मानदेय भी मिल जाएगा। बताते चलें कि बकाया एरियर एक अप्रैल 2011 से एक अप्रैल 2012 तक दिया जाएगा। जिसके लिए कार्यकत्रियों को अपना एरियर का बिल बाल विकास विभाग में जमा करना होगा। हालांकि अभी कार्यकत्रियों द्वारा एरियर का बिल नहीं दिया गया है। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने 30 मई से पूर्व तक एरियर का बिल जमा करने के निर्देश दिए हैं। जबकि इसके बाद भी बिल आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही एरियर का पैसा सीधे बैंक में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं।