हरदोई। गर्मी की छुट्टियंा चालू होते ही समर कैंप में बच्चों की मस्तियां शुरू हो गई हैं। न्यू सनबीम स्कूल में भी सोमवार को समर कैंप की शुरूआत की गई। स्कूल में लगाए गए समर कैंप में जहां एक ओर बच्चों को मस्ती करने का मौका जमकर मिला वहीं बच्चों के बौद्धिक संर्वधन के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में कई बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। न्यू सनबीम स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप की शुरूआत सोमवार को हुई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि अर्पणा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि ज्योती बाजपेयी ने किया। 21 मई से 31 मई तक चलने वाले समर कैंप बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। जिनमें पेंटिंग, डांस, स्केटिंग, योगा, प्रशभनोत्तरी, टेबल मैनर्स, चेस, फुटबाल, क्रिकेट, स्मार्ट क्लास आदि में बच्चाें ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता मिश्रा ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समर कैंप चलने तक सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा और बच्चों को जानकारियां दी जाएंगी। जिनमें मंगलवार को म्यूजिकल चेयर, फुटबाल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस मौके पर शिक्षिका गरिमा, अर्चना, पूजा, ज्योती, नैना, पूजा दीक्षित, निमिषी तथा शिक्षक मृदुल व यूके सिंह मौजूद रहे।