हरदोई। अमूल्य वोट देकर सपा की सरकार बनाने वाले किसान व बेरोजगार ही नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग अब ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसका परिणाम नगर निकाय चुनाव से लेकर लोस चुनाव में सपा के सामने निश्चित रूप से आ जाएगा। राजीव भवन में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने यह बात कही। कहा कि सपा द्वारा घोषणा पत्र की अनदेखी करते हुए बेरोजगारी भत्ता की गलत नीतियों एवं किसानों को बिजली मुफ्त व ऋण माफी द्वारा छला गया है, जिससे किसान व छात्र व मजदूर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। सपा सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की घोषणा कोरी साबित हुई। अनिल सिंह बीरू ने कहा कि बिजली न आने से शहर व गांव के लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। सरोजनी मिश्रा ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लगातार चोरी, लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं।
जिला सचिव रजनीश दीक्षित ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले लोस और पालिका चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को पूरी एकजुटता के साथ विकास के रास्ते बनाने होंगे। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुख सागर मिश्र ने कहा कि आम आदमी भयभीत है। थानों पर पुलिस निरंकुश है। सपा नेताओं के इशारे पर लोगों और प्रतिद्वंद्वियों को फंसाने का काम किया जा रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष व सभासदों के आवेदनों पर भी चर्चा की गई। बैठक में शशिभूषण शुक्ल शोले, सम्पदानंद मिश्र, रामानंद पांडे, रामगोपाल दीक्षित, नीतू तिवारी, देवेंद्र विक्रम, ममता पाल, चंद्र मोहन अग्निहोत्री आदि मौजूद थे।