हरदोई। गंगा एक्शन परिवार की बैठक में जिला संयोजक सरोज दीक्षित सहित अन्य लोगों ने गंगा मां को प्रदूषण मुक्त कराने का संकल्प लेते हुए कहा कि इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे और लोगों को इस ओर जागरूक करने को 31 मई को बिलग्राम के राजघाट से जनजागरण की शुरुआत की जाएगी।
श्यामाकांत दीक्षित के आवास पर हुई बैठक में दीक्षित ने कहा कि शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित औद्योगिक इकाइयों का कचरा एवं सीवर नदियों में छोड़ा जा रहा, जिससे नदियों का पानी काफी विषैला हो गया है और जीव जंतु लुप्त होते जा रहे हैं। जिस गंगा को मोझदायिनी कहा गया, उसका जल आचमन करने योग्य नहीं रह गया है। प्रदूषण से कराह रही गंगा को पहले की तरह निर्मल बनाने को भागीरथ प्रयासों की जरूरत है, इसलिए हम सभी को इस ओर जागरूक होकर काम करना है, ताकि गंगा मां को प्रदूषण से मुक्त कराया जा सके। सुधीर अवस्थी ने कहा कि गंगा सहित देश की अन्य नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने को काम करना है। उन्होंने जिले में सई नदियों सहित अन्य नदियों में प्रवाहित किए जा रहे कचरे पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। बैठक में तय किया गया इस ओर लोगों को जागरूक करने के लिए 31 मई को बिलग्राम के राजघाट गंगातट से जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके लिए प्रात: 6:30 बजे से गंगा घाट की सफाई से शुरुआत होगी एवं 9 बजे से पर्यावरण की शुद्धता के लिए संकल्प लेने के साथ 10 बजे से साढ़़ बारह बजे तक गंगा के दोनों किनारों पर बसे गांवों में जैविक खेती के लिए गोष्ठी एवं साढ़े बारह बजे से भंडारे का आयोजन होगा। 2 बजे से 3 बजे तक पौधरोपण के साथ ही 3 बजे 4 बजे तक गंगा सेवकों द्वारा लोगों से नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने को जन जागरण की अपील की जाएगी। शाम 4 बजे से 6 बजे तक संतों द्वारा प्रवचन होंगे एवं 6 बजे से गंगा मां की महाआरती के साथ सर्वधर्म सभा होगी। बैठक में संजय वर्मा, बुद्धिसागर शुक्ला, जगमोहन राजपूत, अशोक सिंह लालू, प्रमोद यादव और रघुनंदन सिंह आदि मौजूद थे।