माधौगंज। नगर पंचायत क्षेत्र की 8000 आबादी को पेयजल जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। नगर पंचायत में इंडिया मार्का 46 हैंडपंपों में 20 खराब होने से वाशिंदों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं तालाब सूखे पड़े होने से पशु पक्षियों का पानी के अभाव में हाल बेहाल है।
नगर पंचायत में पेयजल व्यवस्था सुधरवाने को जिम्मेदारों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे बाशिंदों को पेयजल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि तत्कालीन सांसद जयप्रकाश द्वारा नगर पंचायत में 25 हैंडपंप लगवाए गए थे, जिससे पूरे नगर में हैंडपंपों की संख्या 46 हो गई थी और पानी न आने की स्थिति में लोग इन हैंडपंपों से काम चलाते थे। समय के साथ साथ हैंडपंपों की देखरेख पर ध्यान न देने से 20 हैंडपंप खराब हो गए और जो बचे हैं, उनसे कम मात्रा में पानी निकल रहा है। नगर पंचायत में पानी की सप्लाई को दो टंकी, तथा नगर में 110 स्टैंड पोस्ट और 476 पानी के कनेक्शन हैं।
पर, पानी की टंकी से मोहल्ला अंबेडकर नगर में सप्लाई का पानी इतने धीरे पहुंचता है कि वहां भी स्टैंड पोस्टों पर भी भीड़ लगी रहती है। वहीं एक टंकी का बाल्व भी खराब है, जिससे सप्लाई बाधित हो रही है। नगर पंचायत के बाशिंदे पूर्व चेयरमैन हनुमान प्रसाद अग्रवाल के समय को याद करते हैं, जब पानी की सप्लाई के लिए टंकी पर जनरेटर लगाया गया था, उस समय सुबह तथा शाम दोनों समय पानी की सप्लाई दी जाती थी। बिजली न आने पर जनरेटर से सप्लाई दी जाती थी, जिसके चलते नगरवासियों को पेयजल की कोई समस्या नहीं होती थी, लेकिन अब बिजली न आने पर पानी की सप्लाई ही नहीं होती लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। उसमें भी हैंडपंपों पर भीड़ लगी रहती है। अंबेडकरनगर में 3, नेहरू नगर में 3, किदवई नगर में 2, आजाद नगर में 3, पटेलनगर में 2, पटेलनगर पश्चिमी में 1, सुभाष नगर में 3 समेत अन्य मोहल्लों में हैंडपंप खराब होने से पेयजल व्यवस्था बाधित है। आलम यह है कि गर्मी के चलते गला तर करने को लोगों को हैंडपंपों की तलाश करनी पड़ती है। वहीं विकास खंड में खुदवाए गए तालाब सूखे पड़े हुए हैं, जिससे पशु-पक्षी पानी को व्याकुल हो रहे है। यूपी उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नवल महेश्वरी ने डीएम को पत्र लिखकर नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की है।