हरदोई। परिवार समेत कार से लखनऊ जा रहे शाहजहांपुर की यूनाइटेड स्प्रिट रौसर कोठी के जीएम रविवार की सुबह हादसे का शिकार हो गए। वह एक घायल मां-बेटी को अस्पताल लेकर आ रहे थे, उसी समय ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। घायल जीएम और उनकी पत्नी और चालक को लखनऊ ले जाया गया है।
शाहजहांपुर जिले के रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसरकोठी स्थित यूनाइटेड स्प्रिट के जीएम रमेश जोशी (50) रविवार सुबह अपनी पत्नी पुष्पा जोशी (48), पुत्री स्वेता (17) के साथ कार से लखनऊ जा रहे थे। राजेश गाड़ी चला रहे थे। हरदोई लखनऊ मार्ग पर पचकोहरा में पुत्री लक्ष्मी के साथ पूजन कर लौट रही निराला देवी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी और दोनों सड़क पर पड़ीं थी। उसी समय जीएम की गाड़ी वहां पर पहुंची और घायल मां बेटी को देख दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा और जिला अस्पताल में भर्ती कराने को आ रहे थे। उनकी कार कुछ आगे चल ही पाई थी कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया, पर जीएम, उनकी पत्नी, चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पुत्री को भी चोटें आई। तब तक कुछ अन्य लोग भी मौके पर आ गए और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। स्वेता ने परिजनों और मिल को जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को लखनऊ ले जाया गया।