सांडी। कंबाइन से कटे खेत में खेत मालिक द्वारा आग लगाने से पड़ोसी खेत में खड़ी बाजरा व मूंगफली की फसल झुलस गई, जिसको लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में लाठियां चटकीं और हवाई फायरिंग भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। ग्राम मढारपुर-मोहइनिपुर के हार में स्थित खेत में विजेंद्र यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी मढारपुर ने कंबाइन से कटे खेत में 19 मई की दोपहर आग लगा दी, जिससे मोहइनिपुर निवासी रतीभानु के खेत में खड़ी फसल बाजरा व मूंगफली झुलस गई। दोनों के बीच गाली गलौज भी हुआ। 20 मई की सुबह विजेंद्र व उसके भाई ने गर्रा नदी पार कर रतीभानु के घर पर धावा बोल दिया, जिसमें रती भानु व उसका भाई रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं विवाद के दौरान लाठियां चलने से विजेंद्र, अनिल व दिलीप पुत्रगण रामप्रसाद भी घायल हो गए। इसी दौरान अनिल ने हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को उपचार को सीएचसी भेजा है।