हरदोई। रविवार को तेज धूप के कारण पारा दो डिग्री सेल्सियस और चढ़ गया, जिससे तपती दोपहरी में भीषण गर्मी से लोग बिलबिला उठे। आलम यह हुआ कि बिजली के बिना लोगों के लिए दोपहर से लेकर शाम तक का समय काटना मुश्किल हो गया।
गर्मी के कारण रविवार का अवकाश होने के बाद ज्यादातर लोग घरों से नहीं निकले, जिससे बाजारों में रौनक नहीं रही। अलबत्ता देर शाम को आइसक्रीम की दुकानों पर रौनक देखी गई। आज तापमान का अधिकतम स्तर 40.2 एवं न्यूनतम 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार की अपेक्षा आज धूप कुछ ज्यादा ही तेज रही, जिससे गत दिन के मुकाबले पारा दो डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। आलम यह हुआ तपती दोपहरी के कारण लोग गर्मी से बिलबिला उठे और बिजली न होने के कारण लोगों को परेशानी ज्यादा हुई। तेज धूप के साथ ही 6 से 8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया। यही कारण रहा कि रविवार का अवकाश होने के बाद भी देर दोपहर बाद तक सड़कों पर यातायात काफी कम रहा और लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया, जो लोग जरूरी काम से घरों से बाहर निकले वे भी धूप एवं लपट से बचने को तरह-तरह के जतन करते नजर आए। मौसम वेधशाला के प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि आज तापमान का अधिकतम स्तर 40.2 एवं न्यूनतम 30.0 डिग्री दर्ज किया गया।