गौसगंज (हरदोई)। पांच दिन पूर्व कुएं में मिली लाश की परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शिनाख्त करते हुए मृतक के ही साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मृतक अतरौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई मामले दर्ज है। यहां भी वह चोरी के ही सिलसिले में आया था।
कछौना क्षेत्र के अरसेनी में 15 मई को छविनाथ मौर्य के खेत में बने कुएं से एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का अज्ञात में पोस्टमार्टम करवा दफना दिया था। इधर, रविवार को मृतक के परिजन थाने पहुंचे और कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त की। पता चला कि मृतक पुलिस अभिलेखों में दर्ज 8 मामलों में हिस्ट्रीशीटर है। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट आदि है। मृतक की पहचान नवाब उर्फ बब्बू पुत्र रज्जा निवासी शांती खेड़ा मजरा महंगवा थाना अतरौली के रूप में की गई। थाने पर दी गई तहरीर में मृतक के बड़े भाई आजाद ने कहा कि नवाब उर्फ बब्बू को 9 मई की शाम गांव के ही मजीद, महगवां के जमालू अब्दुलहक, रामपुर मजरा रसूलपुर थाना संडीला के नन्हक्के आदि अपने साथ ले गए थे।
उसके बाद में उसका कुछ पता नहीं लगा। उसको साथ में ले जाते हुए गांव के ही रहमान व शराफत आदि ने देखा था। जब उसका भाई काफी दिनों के बाद भी नहीं आया, तो वह इन लोगों से मिला और पूछताछ की, पर इन लोगों ने कोई समुचित उत्तर नहीं दिया। समाचार पत्र व अन्य प्रकार से उसे इस मामले की सूचना हुई तो वह पिता रज्जा भाई शराफत, शरीफ, बहन परमीन समेत गांव के एवं परिजनों व रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचा। उसने साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि वह हरदोई मीटिंग में हैं, मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी। उधर, थाने पर आए मृतक हिस्ट्रीशीटर के रिश्तेदारों आदि ने स्वीकार किया कि वह जुएं के साथ शराब आदि का लती था। वह थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में एक परिवार के घर चोरी की घटना को अंजाम देने आया था।